उलीडीह के सुभाष कॉलोनी में हुई नकद 25 हजार रुपये और 15 लाख की जेवर चोरी की घटना का खुलासा पुलिस की ओर से कर दिया गया है. पुलिस ने पूरे मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया है. इसमें एक नाबालिग भी शामिल है.
घटना का उद्भेदन करते हुए सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि घटना में चोरी गई जेवर को बरामद कर लिया है, लेकिन नकदी की बरामदगी नहीं हो सकी,गिरफ्तार आरोपी उलीडीह थाना क्षेत्र के शांति नगर संजय पथ का रहने वाला है और उसका नाम आदित्य कुमार उर्फ हर्ष है. इसके अलावा एक किशोर भी हाथ या है. किशोर ने ही घटना का राज खोला है. किशोर ने पुलिस को बताया कि घटना को 29 जनवरी को अंजाम दिया गया था. घटना के दिन उसने खिड़की से चाभी निकाली थी और घर के भीतर घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था.घटना के बारे में किशोर ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसने चोरी का सामान आदित्य के घर में रखा था. पुलिस को मामले में सफलता एक बिना नंबर की पल्सर बाईक ने दिलाई है. यहीं से पुलिस को सुराग मिली थी. पल्सर बाइक से ही घटना के दिन आदित्य अपने साथ किशोर को भी लाया था.