Jamshedpur : जमशेदपुर के सोनारी थाना क्षेत्र के ग्वालाबस्ती में लोगों ने गुरुवार देर रात रविदास गिरोह के सदस्य अजय गौड़ और उसके साथी ऋतिक कुमार को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. अजय गौड़ के पास से पुलिस ने अजय के पास से एक हथियार भी बरामद किया है. शुक्रवार को पुलिस ने मामले का खुलासा किया. जानकारी देते हुए सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि अजय पूर्व में भी आर्म्स एक्ट और रंगदारी जैसे मामलों में जेल जा चुका है. वह दिसंबर माह में ही जेल से बाहर आया था. जेल से आने के बाद करण नामक युवक युवक से मारपीट हुई थी. वह करण को मारने के लिए जा रहा था। इसके पुर्व ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया. फिलहाल आरोपी को जेल भेज दिया गया है.
Jamshedpur horse show: हॉर्स शो में शहर के युवा घुड़सवारों ने दिखाए हैरतंगेज कारनामे
Jamshedpur: सोनारी स्थित जमशेदपुर हॉर्स राइडिंग स्कूल में शनिवार को टाटा स्टील खेल विभाग की ओर से तीसरी वार्षिक हॉर्स...