Jamshedpur : जमशेदपुर लोकल ट्रेलर ओनर यूनियन के द्वारा ड्राइवरों के लंबित मांग को लेकर आगामी 20 जनवरी से आंदोलन की घोषणा कर दी गई है, इनके द्वारा इसको लेकर तमाम ड्राइवरों के साथ रविवार को बरमामाइंस पार्किंग गेट पर एक बैठक की गई, बैठक ने तमाम ड्राइवरों ने अपनी अपनी समस्याएं यूनियन के समक्ष रखी, इस दौरान यूनियन के अध्यक्ष जयकिशोर सिंह ने बताया की यूनियन द्वारा रेट मे बढ़ोतरी की मांग पूर्व से ही उठाई गई है, अब ड्राइवरों की समस्या भी उसमे शामिल किया गया है, ड्राइवरों को महीने मे कम से कम 10 ट्रिप लोडिंग मिलनी चाहिए, साथ ही ड्राइवरों के वेतन मे बढ़ोतरी, कंपनी के भीतर उनके खाने की सुविधा, शौचालय की समुचित वयवस्था जैसे कई मांगे इसमें शामिल है, इन तमाम मांगो को लेकर सभी ड्राइवर एवं वाहन मालिक हड़ताल कर अपना आंदोलन करेंगे.
Crime scene: टूपुडांग में महिला का शव बरामद, हत्या की आशंका से इलाके में सनसनी
Crime scene/जमशेदपुर: परसुडी थाना क्षेत्र अंतर्गत गदड़ा पंचायत के टूपुडांग में एक महिला का शव बरामद किया गया है। महिला...