Jamshedpur : जमशेदपुर के टेल्को में छेड़खानी के आरोपी को छोड़ने का विरोध करने पहुंची महिला से गाली गलौज करनेवाले टेल्को थाना प्रभारी शैलेंद्र को कोल्हान डीआईजी मनोज कुमार चौथे ने गुरुवार को निलंबित कर दिया है. डीआईजी ने थाना प्रभारी का महिला के साथ गाली गलौज का वायरल वीडियो उनतक पहुंचा. उन्होंने वीडियो में देखा कि थाना प्रभारी किस तरह से भद्दी-भद्दी गालियां महिला को दे रहे हैं. इसके तुरंत बाद ही निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया. मामले में किसी तरह की जांच रिपोर्ट आने का इंतजार नहीं किया. डीआईजी ने कहा कि थाना प्रभारी पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी. इस मामले को एसएसपी किशोर कौशल ने गंभीरता से लेते हुए जांच का आदेश दिया था. सिटी एसपी कुमार शिवाशीष मामले की जांच कर रहे हैं. जांच कर उन्होंने रिपोर्ट एसएसपी को गुरुवार की शाम तक सौंप दी.
Deoghar Road Tragedy: देवघर में श्रद्धालुओं की बस दुर्घटनाग्रस्त‚ 6 की मौत और 23 घायल
Deoghar Road Tragedy: देवघर के मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत जमुनिया चौक के पास मंगलवार सुबह श्रद्धालुओं से भरी एक बस और...