संत जेवियर इंग्लिश हाई स्कूल, खास महल शाखा के प्रांगण में 13वीं खेल दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में केशव कुमार रंजन (हेड ऑफ़ अर्बन सर्विसेस, टाटा स्टील), विशिष्ट अतिथि में हसन इमाम मालिक (खेल प्रबंधन, जेआरडी टाटा स्टील एवं हैंडबॉल एसोसिएशन के मुख्य कोच), फ़ैज़ अहमद (ऑफिसर इंचार्ज, परसुडीह पुलिस स्टेशन), डॉ रागिनी भूषण (संस्कार भारती की अध्यक्षा), अरुणा भूषण (संस्कार भारती की मंत्री), संजीव कुमार (संसद के प्रतिनिधि सदस्य एवं सामाजिक कार्यकर्ता), विद्यालय के संस्थापक अखिलेश्वर सिंह, विद्यालय की चेयरपर्सन लूसी सिंह, विद्यालय प्रबंधक सुशील सिंह, विद्यालय सचिव सौरव गिरी एवं सभी अभिभावक गण उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत मार्च पास्ट से हुई तथा बच्चों के द्वारा विभिन्न ड्रिल प्रस्तुत कर किए गए, साथ ही विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। खेल महोत्सव में ओवरऑल चैंपियन होल्गर हाउस, बेस्ट मार्च पास्ट ओलिवर हाउस, बेस्ट बॉयज एथलीट साहिल सोय, बेस्ट गर्ल एथलीट अलीशा देवगन को दिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के एडमिन के सी भारती, कोऑर्डिनेटर स्वाती झा, कल्चरल हेड चुमकी कुमारी, वाइस कोऑर्डिनेटर शगुफ्ता गजल, अनुशासन प्रभारी दीपक पांडे एवं विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
Ranchi: झारखंड में ऑटो-रिक्शा पर गिरा लाइट वाला खंभा, 2 महिलाओं की मौत, 5 अन्य घायल; लापरवाही
रांची: झारखंड की राजधानी रांची के पास मंगलवार को एक ऑटो-रिक्शा पर लाइट वाला खंभा गिरने से 2 महिलाओं की दर्दनाक...