Jamshedpur : जमशेदपुर के कदमा शास्त्रीनगर में हुई आलोक मुन्ना की हत्या को लेकर जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय और पूर्व मंत्री सह पूर्व विधायक बन्ना गुप्ता आमने सामने हो गये है. सरयू राय ने जहां बन्ना गुप्ता को इस कांड को दोषी ठहराया है, वहीं, पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता ने सरयू राय के संरक्षण में अपराध करने का आरोप लगाया है.
बन्ना के संरक्षण में चल रहे आपराधिक गिरोह आपस में ही भिड़ने लगे : सरयू राय
पूर्व मंत्री बन्ना मुन्ना के परिजनों से मिले, सरयू पर बोला हमला, बन्ना ने कहा – सरयू राय पोषित अपराधियों ने की कांग्रेसी की हत्या
हत्याकांड के बाद पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता अपने दल बल के साथ आलोक मुन्ना के कदमा स्थित घर गये. परिजनों से मिले. उनको ढांढस बंधाया. उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि चुनाव के दौरान गला फाड़ कर भय और अपराध मुक्त जमशेदपुर बनाने का झूठा प्रचार करने वाले विधायक और झूठ के सौदागर सरयू राय पोषित अपराधियों ने कांग्रेस कार्यकर्त्ता अलोक भगत ऊर्फ मुन्ना की दिन दहाड़े हत्या की हैं. इस संबंध में यदि त्वरित कार्यवाई नहीं हुई और अपराधी गिरफ्तार नहीं हुए तो डीजीपी और मुख्यमंत्री से मिलेंगे. यह एक राजनीतिक हत्या हैं. कई कांग्रेस के साथियों को भी धमकी मिल रही हैं. यदि पुलिस किसी के दवाब में कार्य करती हैं तो इसको लेकर आंदोलन किया जायेगा.