जमशेदपुर: जमशेदपुर के गोलमुरी थाना क्षेत्र स्थित टाटा स्टील के क्वार्टर में अनियंत्रित ट्रक घूस गयी. जिससे वहां रहने वाले लोग काफी डर गए. यह घटना बीती रात करीब ढाई बजे की है. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. ट्रक की रफ्तार इतनी अधिक थी कि वह सीधे क्वार्टर की दीवार से टकरा गया, लेकिन गनीमत रही कि इस घटना में किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं आई.
घटना के बाद चालक फरार होने में सफल रहा. यह ट्रक कहां जा रहा था जिससे कि ब्रेक फेल होने के बाद या घटना घटी है. पुलिस इन बिंदुओं पे जांच कर रही है.