Jamshedpur : जमशेदपुर लोकल ट्रेलर ओनर यूनियन ने ट्रेलर चलाकों के लिए चलाकों के न्यूनतम वेतन 40 हजार रूपए मासिक किये जाने, 26 ट्रिप मासिक काम दिये जाने, रेट मे बढ़ोतरी, ड्राइवर का कमिसन बढ़ाने की मांग को लेकर आंदोलन का एलान कर दिया है, साथ ही मेडिकल की सुविधा चलाक एवं परिवार को मिले इसको लेकर भी आंदोलन किया जायेगा, यूनियन के अध्यक्ष जय किशोर सिंह ने बताया की यूनियन लगातार ट्रेलर चलाकों को अधिकार दिलाने को लेकर मुखर रहती है, लेकिन टाटा कंपनी प्रबंधन हमेशा से वेंडरों को आगे कर केवल आश्वाशन ही देती है लेकिन यूनियन इस बार आर पार की लड़ाई लड़ने मैदान मे उतरेगी, उन्होने कहा की वर्तमान समय मे चलाकिन का मासिक वेतन केवल 10 से 12 हजार रूपए है जिसमे उनका गुजारा करना मुश्किल होता है, साथ ही उनके एवं उनके परिवार जनो को मेडिकल की कोई सुविधा नहीं मिलती जिस कारण से उनकी परेशानी और ज्यादा बढ़ जाता है, इन्होने कहा की इस बार अगर कंपनी प्रबंधन इनकी मांगो को नहीं मानती है तो सभी चालक गाड़ियों को खड़ा कर हड़ताल पर बैठ जायेंगे और जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती है तब तक इनका आंदोलन जारी रहेगा.
Jamshedpur Breaking firing : कदमा के आलोक मुन्ना की गोली मारकर हत्या, चली ताबड़तोड़ गोलियां
Jamshedpur : जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र स्थित शास्त्री नगर रोड नंबर 4 में अपराधियों ने टाइगर क्लब का संचालन...