Ranchi: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने वर्ष 2025 की मैट्रिक (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा कर दी है. इन परीक्षाओं का आयोजन 11 फरवरी से 3 मार्च तक किया जायेगा. मैट्रिक की परीक्षा सुबह 9.45 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगी. वहीं इंटर की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक होगा. एडमिट कार्ड जनवरी 2025 में जारी किये जायेंगे. परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड लेकर ही परीक्षा केंद्र पर जाना होगा. बता दें कि मैट्रिक और इंटर की परीक्षा पुराने पैटर्न पर होगी. परीक्षा में लगभग 6 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे.
Communal Harmony: जमशेदपुर में गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल, सामूहिक इफ्तार में जुटे सभी धर्मों के लोग
Communal Harmony: जमशेदपुर में गंगा जमुनी तहजीब का नजारा देखने को मिला, जहां साकची धालभूम क्लब मैदान में अल्पसंख्यक आयोग...