Ranchi : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक दिसंबर को सभी जिलों के डीसी को अवैध बालू उठाव पर तत्काल रोक लगाने का निर्देश दिया था. सीएम के आदेश के बाद रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री एक्शन मोड में है. अवैध बालू उठाव पर रोक लगाने के लिए उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिये हैं. डीसी के दिशा-निर्देश पर अवैध बालू उठाव रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत मंगलवार की रात रांची जिला खनन पदाधिकारी और माइनिंग इंस्पेक्टर ने कई थाना क्षेत्रों में औचक निरीक्षण किया. इस दौरान मेसरा थाना, दलादली टीओपी, तुपुदाना, बेड़ो और लापुंग थाना क्षेत्रों से कुल 15 गाड़ियां पकड़ी गयी. इसमें 12 गाड़ियों में अवैध बालू और तीन गाड़ियों में स्टोन चिप्स लोड था. वहीं 45 अभियुक्तों पर एफआईआर की कार्रवाई की जा रही है. वाहन मालिकों, ड्राइवरों और इसमें संलिप्त अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध विधि सम्मत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
इन पांच थाना क्षेत्रों से पकड़े गये 15 अवैध बालू व स्टोन चिप्स लदे हाइवा और ट्रर्बो
मेसरा थाना क्षेत्र से तीन स्टोन चिप्स लदे हाईवा पकड़े गये हैं. वाहन संख्या JH-01-FQ-7387, JH-01-FQ- 2185 और JH-01-FJ- 1793 है. वहीं दलादली टीओपी क्षेत्र से अवैध बालू लदे तीन हाईवा और एक टर्बो पकड़े गये हैं. इनमें से एक हाईवा और एक टर्बो में नंबर प्लेट नहीं लगा था. वाहन संख्या JH-01-N- 9988 और JH-01-FN-2526 है. तुपुदाना थाना क्षेत्र से अवैध बालू लदा एक टर्बो (वाहन संख्या JH-O1-AN-6799) पकड़ा गया है. बेड़ो थाना क्षेत्र से अवैध बालू लदे दो हाईवा जब्त की गयी है. वाहन संख्या JH-01-FN- 3469 और JH-07-J- 6346 है. लापुंग थाना क्षेत्र से पांच अवैध बालू लदे टर्बो वाहन पकड़े गये हैं. इनमें से चार वाहनों की संख्या JH-01-FV- 6923, JH-01-FR-9296, JH-01-CV- 5727 और JH-01- AX -8026 है. वहीं
एक वाहन पर नंबर प्लेट अस्पष्ट है.