Ranchi: कांग्रेस कोटे से मंत्री पद के लिए झारखंड से दिल्ली तक हलचल मची हुई. अब तक सस्पेंस बरकरार है. सियासी गलियारों में इस बात की भी चर्चा हो रही है कि मंत्रिमंडल के गठन नहीं होने के कारण संदेश अच्छा नहीं जा रहा है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष फिलवक्त दिल्ली में ही हैं. जानकारी के अनुसार, मंगलवार तक मंत्री पद के नामों पर अंतिम मुहर लग जाएगी. मंत्री पद की लॉबिंग के लिए कांग्रेस के कई विधायक भी दिल्ली में जमे हैं.
निशत और इरफान के बीच फंसा है मामला
जानकारी के अनुसार, पाकुड़ से चुनाव जीत कर आईं आलमगीर आलम की पत्नी निशत आलम और इरफान अंसारी के बीच मामला फंसा हुआ है. आलमगीर आलम अपनी पत्नी के लिए जबरदस्त पैरवी कर रहे हैं. निशत आलम ने रिकॉर्ड वोट से जीत हासिल की है. वहीं प्रदीप यादव और अनूप सिंह में से किसी एक को मंत्री बनाए जाने की संभावना है. फिलहाल जो बातें सामने आ रही हैं, उसके अनुसार डॉ रामेश्वर उरांव और दीपिका पांडेय सिंह को फिर से मंत्री बनाया जा सकता है.
रामेश्वर उरांव ने सीएम से की मुलाकात
पूर्व मंत्री सह कांग्रेस विधायक डॉ रामेश्वर उरांव ने सोमवार को कांके स्थित मुख्यमंत्री आवास में सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की. जानकारी के अनुसार, दोनों के बीच कई मुद्दों पर भी बातचीत हुई है. हालांकि सीएमओ ने इसे शिष्टाचार भेंटवार्ता बताया है.