Ranchi : झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनता दल ने मंगलवार को अपनी पहली लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में छह उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गयी है. पार्टी ने चतरा से सत्यानंद भोक्ता की बहू रश्मि प्रकाश को उम्मीदवार बनाया है. भोक्ता झारखंड में आरजेडी के एकमात्र विधायक हैं और वर्तमान में हेमंत सोरेन सरकार में श्रम संसाधन मंत्री हैं. रश्मि प्रकाश के अलावा राजद ने कोडरमा से सुभाष यादव को टिकट दिया है. सुभाष यादव को ईडी ने कुछ दिन पहले ही अवैध खनन मामले में गिरफ्तार किया था. फिलहाल वो बेऊर जेल में बंद हैं और वहीं से चुनाव लड़ेंगे. इसके अलावा पार्टी ने देवघर से सुरेश पासवान, गोड्डा से संजय प्रसाद यादव, विश्रामपुर से नरेश प्रसाद सिंह और हुसैनाबाद से संजय कुमार सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है.
JAMSHEDPUR: गोलमुरी बाजार में फर्निचर शो रुम और कोचिंग सेंटर पर फायरिंग करने के मामले में दो लोग गिरफ्तार
जमशेदपुर: जमशेदपुर के गोलमुरी बाजार स्थित शर्मा फर्निचर पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने दो युवको को गिरफ्तार...