Ranchi : झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनता दल ने मंगलवार को अपनी पहली लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में छह उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गयी है. पार्टी ने चतरा से सत्यानंद भोक्ता की बहू रश्मि प्रकाश को उम्मीदवार बनाया है. भोक्ता झारखंड में आरजेडी के एकमात्र विधायक हैं और वर्तमान में हेमंत सोरेन सरकार में श्रम संसाधन मंत्री हैं. रश्मि प्रकाश के अलावा राजद ने कोडरमा से सुभाष यादव को टिकट दिया है. सुभाष यादव को ईडी ने कुछ दिन पहले ही अवैध खनन मामले में गिरफ्तार किया था. फिलहाल वो बेऊर जेल में बंद हैं और वहीं से चुनाव लड़ेंगे. इसके अलावा पार्टी ने देवघर से सुरेश पासवान, गोड्डा से संजय प्रसाद यादव, विश्रामपुर से नरेश प्रसाद सिंह और हुसैनाबाद से संजय कुमार सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है.
Tata Group Aid:विमान हादसे पर टाटा की संवेदना, 242 यात्रियों में 200 की मौत की पुष्टि
Tata Group Aid: गुरुवार को देश को झकझोर देने वाला एक दिल दहला देने वाला विमान हादसा अहमदाबाद में सामने...