Jamshedpur: जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना अंतर्गत बागुनहातु बारा बस्ती में आबकारी विभाग के जवान द्वारा सरकारी जमीन घेरने का मामला प्रकाश में आया है इस संबंध में केंद्रीय बस्ती विकास समिति द्वारा विरोध दर्ज कराते हुए उपायुक्त से इस
संबंध में शिकायत की है।
विगत 8 जून को बारा बस्ती निवासी व अबकारी विभाग के जवान बबन प्रसाद द्वारा बस्ती में ही अपने घर के सामने सरकारी जमीन का अतिक्रमण किया जा रहा था जिसमें जानकारी बस्ती वासियों को होने पर बस्ती वासियों ने करते हुए धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी और संबंधित थाने में शिकायत दर्ज कराई थी जहां काम को जिला प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद रोक दिया गया पुनः कुछ लोगों की सहायता से जवान द्वारा दोबारा जमीन का अतिक्रमण किया जा रहा है महिलाओं ने जब इसका विरोध किया तो जवान द्वारा महिलाओं को धमकी दी गई थक हार कर स्थानीय लोगों ने केंद्रीय बस्ती विकास समिति के बैनर तले उपायुक्त कार्यालय पहुंच उपायुक्त से इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की।
झारखंड समाचार पर नवीनतम अद्यतन झारखंड समाचार पोर्टल, TheSocialBharat.com के माध्यम से प्राप्त करें। झारखंड के विकास पर निरंतर समाचार कवरेज और समय पर अपडेट के साथ सूचित रहें। जमशेदपुर की ताजा खबरों से अपडेट रहें और हमारे प्लेटफॉर्म पर व्यापक समाचार कवरेज तक पहुंचें। जमशेदपुर न्यूज़ अपडेट्स के साथ जुड़े रहें और इस क्षेत्र से नवीनतम अपडेट प्राप्त करने से कभी न चूकें।