New Delhi: एनआईए शनिवार को दिल्ली, यूपी, जम्मू कश्मीर, महाराष्ट्र, असम में आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की है, पांच राज्यों में 26 स्थान पर आतंकी फंडिंग से जुड़े मामले में यह कार्रवाई की गई है जांच एजेंसी ने असम से 10 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि दिल्ली और यूपी से चार हिरासत में लिए गए हैं. देर रात आतंकी साजिश रचने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, एनआईए ने कई ठिकानों पर एक साथ छापा मार कर उन्हें गिरफ्तार किया जिनका संबंध जैसे मोहम्मद की गतिविधियों से था अधिकारियों ने कहा कि असम से 10 लोगों के अलावा देर रात आतंकी साजिश रचने का आरोप में शेख सुल्तान सलाउद्दीन अयूबी को गिरफ्तार किया है. उसे दिल्ली में पटियाला हाउस स्थित निया की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा.
Bistupur Gun Attack: खाऊ गली में परिवार संग खाना खा रहे युवक पर हमला‚ गोली लगने से गंभीर
Bistupur Gun Attack: जमशेदपुर के बिस्टुपुर थाना क्षेत्र स्थित व्यस्त बीच बाजार में मंगलवार रात एक चौंकाने वाली घटना सामने...