बोकारो के सेक्टर-12 थाना क्षेत्र के बघराईबेड़ा समेत आसपास के 25 मजदूरों का कोटक महिंद्रा बैंक के मथुरा ब्रांच में अकाउंट खोलकर हैवी ट्रांजेक्शन किया गया है, जो लगातार जारी है। इस पूरे संगीन मामले का खुलासा तब हुआ, जब शुक्रवार की रात अचानक अकाउंट के जरिए टेरर, नक्सल फंडिंग और हवाला की आशंका पर आईबी की टीम बघराईबेरा जांच करने के लएि पहुंची। जांच पड़ताल के बाद मजदूरों के होश उड़ गए। मजदूरों को 800 रुपए का झांसा देकर संगीन अपराध का हिस्सा बनाया गया। इस अपराध की जानकारी के बाद मजदूरों ने रविवार को बोकारो एसपी को आवेदन देकर पूरे मामले में न्याय दिलाने की मांग की है। साथ ही दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने टेक्निकल व साइबर सेल के जरिए अपनी मॉनिटरिंग में जांच शुरू कर दी है।
आवेदनकर्ता सह मजदूर कृष्णा कुमार को एक महिला ने कहा कि कोटक महिंद्रा बैंक में जीरो बैलेंस पर अकाउंट खोला जा रहा है। अकाउंट खुलवाने पर 800 रुपए भी दिए जा रहे हैं। जिसपर उन्होंने अपना कागजात भेज दिया। इसके बाद सभी के अकाउंट में फोन पे से 800 रुपए भेज दिए। जब जांच एजेंसी के माध्यम से तथ्यों की जानकारी मिली तो हड़कंप मच गया। इसके बाद अपराधियों ने मजदूरों के कागजात से हेरफेर कर मथुरा के लोकल पते पर ऑनलाइन अकाउंट खोल हैवी ट्रांजेक्शन शुरू कर दिया। 25 मजदूर जब झांसा देने वाली महिला के पास पहुंचे, तो पता चला महिला ने फेसबुक के जरिए एक साइबर अपराधी से संपर्क कर रुपए पाने के लालच में अपना व पति का अकाउंट खुलवाया। फिर मुहल्ले के अन्य मजदूरों को भी रुपए के झांसे में लेकर ऑनलाइन अकाउंट खोलवा दिया।
बोकारो एसपी चंदन कुमार झा ने कहा कि संगीन मामले की जानकारी मिली है। तथ्यों के आधार पर टेक्निकल और साइबर सेल के माध्यम से तह तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। ठोस और कानून सम्मत कार्रवाई की होगी। दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
बैंक से सहयोग नहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद शनिवार को पीड़ित मजदूर सेक्टर-चार स्थित कोटक महिंद्रा बैंक पहुंचे। परंतु वहां मजदूरों को कोई राहत नहीं मिली। जांच एजेंसी ने मजदूरों को बताया कि अकाउंट को बंद किया जाए। जब इस बात का जिक्र स्थानीय ब्रांच में किया, तो उनका कहना था कि अकाउंट बंद करना उनके दायरे में नहीं है, क्योंकि मथुरा में मजदूरों का मदर बैंक है।
झारखंड समाचार पर नवीनतम अद्यतन झारखंड समाचार पोर्टल, TheSocialBharat.com के माध्यम से प्राप्त करें। झारखंड के विकास पर निरंतर समाचार कवरेज और समय पर अपडेट के साथ सूचित रहें। जमशेदपुर की ताजा खबरों से अपडेट रहें और हमारे प्लेटफॉर्म पर व्यापक समाचार कवरेज तक पहुंचें। जमशेदपुर न्यूज़ अपडेट्स के साथ जुड़े रहें और इस क्षेत्र से नवीनतम अपडेट प्राप्त करने से कभी न चूकें।