Jamshedpur: एससी-एसटी आरक्षण के मुद्दे पर भीम सेना समेत विभिन्न सामाजिक संगठनों ने 21 अगस्त को भारत बंद का आह्वान किया गया। इस बंद को झारखंड मुक्ति मोर्चा ने समर्थन दिया है। कार्यकर्ता बंद को सफल बनाने को लेकर सड़क पर दिखे। जमशेदपुर में भी बंद का मिला जुला असर देखने को मिला, पहले बंद समर्थकों ने शहर से बाहर निकलने वाले तमाम एंट्री और एग्जिट पॉइंट्स को जाम कर दिया, इस दौरान कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर बंद करवाते नजर आये। हालांकि शहर के स्कूल खुले हुए थे, लेकिन एनएच 33 डिमना चौक व कांदरबेड़ा रोड़ को जाम कर दिया गया। बहरागोड़ा में एनएच 18 को पूरी तरह से जाम कर दिया गया। झारखंड की सीमा में पश्चिम बंगाल व ओडिशा से कोई वाहन प्रवेश नहीं हो पाया।
Jamshedpur West: जमशेदपुर पश्चिमी सीट पर होगा खेला? बन्ना गुप्ता या सरयू राय किसका पलड़ा भारी
Jamshedpur West: जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा सीट पर इसबार दिलचस्प मुकाबला होने वाला है। इस सीट पर जेडीयू से सरयू राय...