Jamshedpur: नामदा बस्ती गुरुद्वारा साहिब के प्रधान पद पर दलजीत सिंह जी निर्वाचित हुए हैं। उनके निर्वाचन के बाद, उन्होंने अपने सहयोगियों संग गोलमुरी कार्यलय में भाजपा नेता दिनेश कुमार संग मुलाकात की। इस अवसर पर दिनेश कुमार ने उन्हें सरोपा भेंट कर एवं पुष्प गुच्छ व गुरु महाराज जी की जयकारे के साथ नए प्रधान का अभिनंदन किया।
पूर्व में ग्रंथि के रूप में सेवा प्रदान कर चुके हैं दलजीत सिंह
दलजीत सिंह जी ने पूर्व में गुरु घर के ग्रंथि के रूप में संगत को सेवा प्रदान की है। अब वे प्रधान के रूप में संगत को अपनी सेवा प्रदान करेंगे। भाजपा नेता दिनेश कुमार ने कहा, दलजीत सिंह जी के निर्वाचन पर मैं उन्हें बधाई देता हूँ। मैं आशा करता हूँ कि वे संगत की सेवा में निस्वार्थ भाव से संलग्न रहेंगे। इस दौरान अमरजीत सिंह राजा, राज साह, तेजेंद्र सिंह सहित अन्य मौजूद रहें.
Jamshedpur Devotional Fest:सहस्रघट जलाभिषेक के साथ भक्ति का सैलाब‚ काशीडीह मंदिर में उमड़ा जनसागर
Jamshedpur Devotional Fest:श्री श्री नीलकंठेश्वर हनुमान मंदिर, काशीडीह (14 नंबर लाइन, भारत ट्रांसपोर्ट के सामने) में रविवार को एक विशेष...