Jamshedpur: नामदा बस्ती गुरुद्वारा साहिब के प्रधान पद पर दलजीत सिंह जी निर्वाचित हुए हैं। उनके निर्वाचन के बाद, उन्होंने अपने सहयोगियों संग गोलमुरी कार्यलय में भाजपा नेता दिनेश कुमार संग मुलाकात की। इस अवसर पर दिनेश कुमार ने उन्हें सरोपा भेंट कर एवं पुष्प गुच्छ व गुरु महाराज जी की जयकारे के साथ नए प्रधान का अभिनंदन किया।
पूर्व में ग्रंथि के रूप में सेवा प्रदान कर चुके हैं दलजीत सिंह
दलजीत सिंह जी ने पूर्व में गुरु घर के ग्रंथि के रूप में संगत को सेवा प्रदान की है। अब वे प्रधान के रूप में संगत को अपनी सेवा प्रदान करेंगे। भाजपा नेता दिनेश कुमार ने कहा, दलजीत सिंह जी के निर्वाचन पर मैं उन्हें बधाई देता हूँ। मैं आशा करता हूँ कि वे संगत की सेवा में निस्वार्थ भाव से संलग्न रहेंगे। इस दौरान अमरजीत सिंह राजा, राज साह, तेजेंद्र सिंह सहित अन्य मौजूद रहें.
Rotary Medical Mission: रोटरी क्लब और राजचंद्र अस्पताल का साझा अभियान‚पाँच स्वास्थ्य शिविर पूरे‚ अब तक 2000 से अधिक लोगों की जाँच
Rotary Medical Mission: रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर वेस्ट और श्रीमद राजचंद्र अस्पताल का एनीमिया जागरूकता और उपचार अभियान घम्हरिया |...