Jamshedpur: कदमा बाजार के समीप भोलू लोहार हत्याकांड में सरेंडर करने वाले विक्की नंदी को पुलिस ने रिमांड पर लिया है। मेडिकल जांच के लिए उसे एमजीएम अस्पताल ले जाया गया जिसके बाद उसे रिमांड पर लिया जाएगा फिर पुलिस उससे मामले से संबंधित पूछताछ करेगी। आपको बता दें 23 मई को कदमा बाजार के समीप अपराधी कार्तिक मुंडा के साथी भोलू लोहार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में विक्की नंदी भी आरोपी था। इसके बाद विक्की नंदी ने मामले में सरेंडर कर दिया था। विक्की नंदी कई आपराधिक मामलों में संलिप्त है, वहीं आदित्यपुर में कई अवैध धंधों में भी उसकी संलिप्तता रही है। भोलू लोहार हत्याकांड में भी उसकी गिरफ्तारी की कोशिश हो रही थी लेकिन उसने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था।
Crime scene: टूपुडांग में महिला का शव बरामद, हत्या की आशंका से इलाके में सनसनी
Crime scene/जमशेदपुर: परसुडी थाना क्षेत्र अंतर्गत गदड़ा पंचायत के टूपुडांग में एक महिला का शव बरामद किया गया है। महिला...