Jamshedpur police in action: जमशेदपुर के मानगो थाना अंतर्गत सहारा सिटी में रविवार देर शाम हुए फायरिंग मामले में पुलिस ने आरोपी दीपक चौधरी और उसके चालक भूषण महतो को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त पिस्टल और पांच गोली बरामद किया है. इसके अलावा पुलिस ने ऑनलाइन साइट से मंगाया गया कुरियर को भी जब्त किया है. जानकारी देते हुए सिटी एसपी के विजय शंकर ने बताया कि दीपक ने कुरियर बॉय रिशु पर फायरिंग की थी पर गोली अभिषेक मिश्रा को जा लगी.
कुरियर बॉय से विवाद के बाद चलाई थी गोली
जानकारी देते हुए सिटी एसपी के विजय शंकर ने बताया कि दीपक चौधरी के नाम एक पार्सल आया था. रिशु उस पार्सल को लेकर डिलीवरी करने गया था. इस दौरान दीपक ने कुरियर नही मंगाने की बात कही. इसी बात को लेकर दोनो के बीच बहस शुरू हो गई. दीपक ने अपने चालक भूषण महतो और साथी अभिषेक के साथ रिशु को पिटाई कर दी. अभिषेक ने रिशु को पकड़ रखा था. दीपक ने पिस्टल निकाली और रिशु पर फायरिंग कर दी. रिशु खुद को बचाने के लिए झुका इसी बीच गोली अभिषेक को जा लगी.
JF-17 F-16 shot Down:लाहौर और सियालकोट में ड्रोन हमले, आतंकियों के ठिकाने तबाह
JF-17 F-16 shot Down:पलग्राम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी जवाबी कार्रवाई करते हुए सैन्य अभियान...