जमशेदपुर में ट्रैफिक जाम की समस्या अब आम हो गई है, लोगों को हर रोज ट्रैफिक जाम जैसी समस्या से दो-चार होना पड़ता है। खासकर सुबह और शाम के वक्त सड़कों पर गाड़ियां रेंगती हुई दिखाई देती है। जिससे लोगों को काफी समय बर्बाद हो जाता है। इस ट्रैफिक की समस्या के कारण सबसे ज्यादा परेशानी ऑफिस आने-जाने वालों को होता है।
आज हल्की बारिश के बाद बिष्टुपुर रीगल गोलचक्कर में काफी लंबी ट्रैफिक जाम लग गई। आलम यह था कि हर तरफ गाडियां एक दूसरे से सटी हुई रेंगते हुए चल रही थी। घंटो जाम में फंसे रहने के बाद धीरे धीरे कर गाड़ियों को पास करवाया गया जिसके बाद लोगों को थोड़ी राहत मिली।