Jamshedpur: आयरन स्लैग पीकर्स लेबर्स को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड के द्वारा टाटा कंपनी के स्लैग रोड स्थित एंट्री गेट को जाम कर प्रदर्शन किया गया। इनके द्वारा धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी को एक मांग पत्र भी सौंपा गया है। इनके अनुसार पूर्व में कंपनी से निकलने वाले स्लैग पर तमाम स्लैग पीकर्स का अधिकार था और उसी से बोल्डर आदि चुनकर तमाम स्लैग पीकर्स अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करते थे, लेकिन विगत कुछ वर्षो से कंपनी के कुछ अधिकारीयों के मिली भगत से स्लैग को निजी ठेकेदारों को सौंपा जा रहा है, जिससे स्लैग पीकर्स का रोजगार बंद हो गया है और तक़रीबन एक हजार स्लैग पीकर्स व उनके परिवार भुखमरी की स्तिथि में आ चुकी है। उन्होंने मांग उठाई है की पुरानी वयवस्था को फिर से लागु किया जाए ताकि तमाम स्लैग पीकर्स की रोज़ी- रोटी चल सके।
Jamshedpur Devotional Fest:सहस्रघट जलाभिषेक के साथ भक्ति का सैलाब‚ काशीडीह मंदिर में उमड़ा जनसागर
Jamshedpur Devotional Fest:श्री श्री नीलकंठेश्वर हनुमान मंदिर, काशीडीह (14 नंबर लाइन, भारत ट्रांसपोर्ट के सामने) में रविवार को एक विशेष...