Jamshedpur: आयरन स्लैग पीकर्स लेबर्स को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड के द्वारा टाटा कंपनी के स्लैग रोड स्थित एंट्री गेट को जाम कर प्रदर्शन किया गया। इनके द्वारा धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी को एक मांग पत्र भी सौंपा गया है। इनके अनुसार पूर्व में कंपनी से निकलने वाले स्लैग पर तमाम स्लैग पीकर्स का अधिकार था और उसी से बोल्डर आदि चुनकर तमाम स्लैग पीकर्स अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करते थे, लेकिन विगत कुछ वर्षो से कंपनी के कुछ अधिकारीयों के मिली भगत से स्लैग को निजी ठेकेदारों को सौंपा जा रहा है, जिससे स्लैग पीकर्स का रोजगार बंद हो गया है और तक़रीबन एक हजार स्लैग पीकर्स व उनके परिवार भुखमरी की स्तिथि में आ चुकी है। उन्होंने मांग उठाई है की पुरानी वयवस्था को फिर से लागु किया जाए ताकि तमाम स्लैग पीकर्स की रोज़ी- रोटी चल सके।
Jamshedpur Civic Issues: बारिश से पहले‚ सड़कों और नालों की बिगड़ी हालत बनी चुनौती
Jamshedpur Civic Issues: जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र की विधायक पूर्णिमा साहू ने मंगलवार को टाटा स्टील यूआईएसएल (पूर्व में जुस्को)...