Hazaribagh: इचाक थाना क्षेत्र के डाढ़ा गांव में 10 दिन के भीतर तीन लोगों की मौत हो गई, जिससे पूरे गांव में मातम छाया हुआ है. लोगों का कहना है कि अंतिम संस्कार पूरा भी नहीं हुआ और दो लाश घर से निकल गया. दरअसल, पिछले 10 दिन पहले डाढ़ा गांव की रहने वाली एक महिला शंकरी देवी की पेड़ से गिरने से मौत हो गई थी. महिला का मंगलवार को दशकर्म कार्य चल रहा था.तभी मृतक महिला के दो पोते राज और संगम कुमार की शिव सागर तालाब में डूबने से मौत की खबर सामने आई।*
JF-17 F-16 shot Down:लाहौर और सियालकोट में ड्रोन हमले, आतंकियों के ठिकाने तबाह
JF-17 F-16 shot Down:पलग्राम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी जवाबी कार्रवाई करते हुए सैन्य अभियान...