Hazaribagh: इचाक थाना क्षेत्र के डाढ़ा गांव में 10 दिन के भीतर तीन लोगों की मौत हो गई, जिससे पूरे गांव में मातम छाया हुआ है. लोगों का कहना है कि अंतिम संस्कार पूरा भी नहीं हुआ और दो लाश घर से निकल गया. दरअसल, पिछले 10 दिन पहले डाढ़ा गांव की रहने वाली एक महिला शंकरी देवी की पेड़ से गिरने से मौत हो गई थी. महिला का मंगलवार को दशकर्म कार्य चल रहा था.तभी मृतक महिला के दो पोते राज और संगम कुमार की शिव सागर तालाब में डूबने से मौत की खबर सामने आई।*
Rotary Medical Mission: रोटरी क्लब और राजचंद्र अस्पताल का साझा अभियान‚पाँच स्वास्थ्य शिविर पूरे‚ अब तक 2000 से अधिक लोगों की जाँच
Rotary Medical Mission: रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर वेस्ट और श्रीमद राजचंद्र अस्पताल का एनीमिया जागरूकता और उपचार अभियान घम्हरिया |...