Jamshedpur: जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना छेत्र अंतर्गत डायग्नल रोड पर JNAC के द्वारा बर्बरतापूर्वक लाठी चार्ज किया गया है। मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा बताया गया की बिना किसी प्रकार की सूचना एवं चेतावनी के बिना ही कार्रवाई की गई है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है की वीडियो बना रहे पत्रकार के तरफ भी एक कर्मी लाठी लेकर मारने के लिए बढ़ता है लेकिन फिर रुक जाता है जिसका सीधा मतलब यही है की अंधा दूंध लाठी चलाया जा रहा था, ना केवल वहा मौजूद लोगों पर बल्कि राहगीरों पर भी अंधा दूंध लाठी चल रही थी। अब सवाल यह उठता है की अतिक्रमण हटाए जाने के बाद आखिर ऐसी क्या स्थिति उत्पन्न हो गई थी की JNAC को इतनी बर्बरतापूर्वक लाठी चार्ज करना पड़ा।
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41