जैवलिन थ्रो, शॉटपुट, एवं रस्साकशी सहित अन्य तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
पश्चिमी सिंहभूमः गुरुवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत बृहद मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से जिला खेल विभाग के सौजन्य से तीरंदाजी व अन्य खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।इस कार्यक्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी, उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, स्वीप नोडल पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी चाईबासा अनिमेष रंजन और जिला खेल पदाधिकारी रूपा रानी तिर्की शामिल हुईं।
कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त ने तीर चलाकर किया।
उन्होंने कहा कि स्वीप कोषांग द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु जिले में प्रतिदिन विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है, उसी के परिपेक्ष्य में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र में मतदान की तिथि 13 मई निर्धारित हैं। उन्होने जिले के मतदाताओं से अपील किया गया कि 13 मई को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें। जो भी मतदाता अहर्ता रखते है, वो भी मतदाता सूची में अपना नाम जरूर सम्मिलित करा लें। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद खिलाड़ियों से अपील किया कि अपने क्षेत्र में जाकर लोगों को जागरूक करें। कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त के द्वारा सभी लोगों को मतदाता जागरूकता हेतु शपथ दिलाई गई।