New Delhi: हर क्रिकेट फैंस को भारत-पाक के मैच का इंतजार रहता है। क्रिकेट फैन्स का ये इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। क्रिकेट के मैदान पर भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होने वाली है। हालांकि ये महिला क्रिकेट की टीमें होगी। वूमेन्स एशिया कप 2024 के दौरान ब्लॉकबस्टर मुकाबला खेला जाएगा एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने 26 मार्च मंगलवार को वूमेन्स एशिया कप का शेड्यूल जारी कर दिया। वूमेन्स एशिया कप 2024 में भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला 21 जुलाई को होगा। बता दें कि वूमेन्स एशिया कप 19 से 28 जुलाई तक श्रीलंका के दांबुला में आयोजित होना है। इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें शामिल होंगी।
*महिला एशिया कप 2024 का पूरा शेड्यूल*
19 जुलाई भारत बनाम यूएई
19 जुलाई पाकिस्तान बनाम नेपाल
20 जुलाई मलेशिया बनाम थाईलैंड
20 जुलाई श्रीलंका बनाम बांग्लादेश
21 जुलाई नेपाल बनाम यूएई
21 जुलाई भारत बनाम पाकिस्तान
22 जुलाई श्रीलंका बनाम मलेशिया
22 जुलाई बांग्लादेश बनाम थाईलैंड
23 जुलाई पाकिस्तान बनाम यूएई
23 जुलाई भारत बनाम नेपाल
24 जुलाई बांग्लादेश बनाम मलेशिया
24 जुलाई श्रीलंका बनाम थाईलैंड
26 जुलाई- सेमीफाइनल मुकाबले
28 जुलाई- फाइनल
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41