Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है. राज्यसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के बागी हुए 6 विधायकों ने BJP का दामन थाम लिया है। इसके अलावा 3 निर्दलीय विधायकों ने भी भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर लिया है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की मौजूदगी ने इन विधायकों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि देश के सबसे बड़े दल में आपका स्वागत है। बता दें कि हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की थी और सुखविंदर सिंह सुक्कू सरकार और कांग्रेस से बागी हो गए थे. जिन्हें अयोग्य ठहरा दिया गया था।
Jamshedpur : अभाविप के महानगर मंत्री ने बजट का किया स्वागत
Jamshedpur : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जमशेदपुर महानगर मंत्री अभिषेक कुमार ने बजट पर अपने व्यक्तव्य देते हुए कहा कि...