Jamshedpur: इस बार अंग्रेजी स्कूलों का रिजल्ट काफी खराब हुआ है. टेल्को के हिलटॉप स्कूल में भी कक्षा 11 में 40 से अधिक स्टूडेंट फेल हो गए हैं. यह स्टूडेंट और उनके अभिभावक बुधवार को डीसी ऑफिस पहुंचे. डीसी ऑफिस पर प्रदर्शन कर हिल टॉप स्कूल के प्रबंधन की कमियां उजागर की और डीसी अनन्य मित्तल को ज्ञापन सौंप कर मांग की कि उन्हें अगली कक्षा में प्रमोट कराया जाए.
6 महीने में बदले गए 6 टीचर
हिल टॉप स्कूल की एक छात्रा ने बताया कि 6 महीने में 6 टीचर बदले गए हैं. इसके चलते टीचर और स्टूडेंट में तालमेल की कमी हो गई है. सिलेबस ठीक से पढ़ाया नहीं गया. परीक्षा में भी सिलेबस के बाहर के सवाल पूछे गए. पढ़ाई ठीक से नहीं हो पाने की वजह से स्टूडेंट फेल हो गए हैं.
क्लास में पढ़ाने नहीं आते थे टीचर
एक अन्य छात्र ने बताया कि शुरुआत के कई महीने तक क्लास में टीचर पढ़ाने नहीं आते थे. इसके चलते कोर्स पिछड़ गया था. इसी वजह से वह फेल हुए हैं. उनकी मांग है कि उन्हें अगली कक्षा में प्रमोट किया जाए. स्टूडेंट ने बताया कि उन्हें अगली कक्षा में प्रमोट करने से प्रबंधन मना कर रहा है.
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41