जमीन घोटाले मामले में झारखंड मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ के लिए ईडी के अधिकारियों की टीम शनिवार को दोपहर करीब एक बजे सीएम आवास पहुंची। इससे पहले सत्ताधारी पक्ष के मंत्रियों और विधायकों ने सीएम आवास पहुंचकर उनसे मुलाकात की। सीएम आवास पहुंचने वालों में मंत्री बन्ना गुप्ता, जोबा मांझी, सत्यानंद भोक्ता, चंपई सोरेन और विधायक इरफान अंसारी, नियल पूर्ति, राजेश कच्छप और उमाशंकर अकेला समेत कई विधायक थे। इस मुलाकात के दौरान सीएम हेमंत सोरेन काफी आत्मविश्वास से भरे नजर आ रहे थे। दूसरी ओर विधायक उनसे मिलकर भावुक हो जा रहे थे।
जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी तो हेमंत सोरेन से मिलकर भावुक हो गए। मुख्यमंत्री ने उन्हें गले से लगाया और बोले क्यों घबराते हो, हम कहीं नहीं जा रहे हैं। मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान भावुक हुए इरफान अंसारी ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर अपनी भावनाओं को कुछ इस तरह लिखा-‘अपने राम को देख हनुमान फूट-फूट कर रोने लगे’, अभी-अभी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके आवास पर मिला और अपने राम को देखते ही मैं खुद को रोक नहीं पाया। अपने हनुमान को रोता देख रामजी ने मुझे धैर्य बना कर रखने को कहा और कहा कि मैं जल्द अपने दुश्मनों से निपट कर वापस आ रहा हूं। मेरा इंतजार करना।’
इधर, ईडी के अधिकारी सीएम आवास के अंदर हेमंत सोरेन से पूछताछ कर रही थी, वहीं बाहर में जेएमएम कार्यकर्ता और उनके समर्थकों बाहर नारेबाजी कर रहे थे। ईडी अधिकारी तीन गाड़ियों में पूरी सुरक्षा के बीच सीएम आवास पहुंचे थे। सीएम आवास पहुंचने पर उनकी सुरक्षा मे उनके साथ कई गाड़ियां थीं। सीएम आवास के अंदर दाखिल होने के पहले गाड़ियों को रोककर पूरी जानकारी ली गई। दूसरी ओर राजनीतिक सरगर्मी के बीच बीजेपी नेताओं के घर के बाहर भी एहतियात के तौर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41