Jamshedpur: जमशेदपुर के मानगो थाना अंतर्गत जवाहरनगर रोड नंबर 15 में बड़ी घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया है. अपराधियों ने एक युवक को गोली मारी. सूचना पाकर पहुंची टाइगर मोबाइल की टीम पर भी फायरिंग कर दी जिसमे टाइगर मोबाइल के जवान को भी गोली लगी. करीब तीन की संख्या में अपराधी जवाहरनगर रोड नम्बर 15 में सज्जाद उर्फ़ टांगा को मारने आये थे.
बताया जाता है कि सज्जाद को गोली मारने के बाद अपराधी वहां से भागने लगे थे तब तक टाइगर मोबाइल के जवान ने अपराधियों को घेर लिया. इसके बाद अपराधियों ने टाइगर मोबाइल के जवान पर ही फायरिंग कर भागने लगे. एक जवान जिसका नाम रामदेव है, को गोली लगी. इस बीच दूसरे जवान ने युवक का पीछा कर एक को पकड़ लिया. घायल युवक सज्जाद और टाइगर मोबाइल के जवान को तत्काल टीएमएच ले जाया गया. वही पकड़ेगा युवा को मानगो थाना में ले जाकर पुलिस पूछताछ कर रही है.
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41