Ranchi: अवैध खनन के गवाह विजय हासदा और आय से अधिक संपति से जुड़े मामले में ED दफ्तर में पूछताछ के लिए साहिबगंज एसपी नौशाद आलम पहुंचे.
नौशाद आलम पर ED के गवाह विजय हासदा को प्रभावित करने का आरोप है.साथ ही आय से अधिक संपत्ति के मामले में कई सवाल ईडी के पास है.जिसका जवाब एसपी से खोज रही है.
मालूम हो कि एक हजार करोड़ के अवैध खनन की जांच ईडी कर रही है.इस जांच में अब एक नया मोड़ आया कि ईडी के गवाह विजय हासदा को प्रभावित किया जा रहा है.
वह अपने बयान से मुकर गए.इसके बाद ईडी ने इसकी जांच शुरू की तो जानकारी मिली कि साहिबगंज एसपी नौशाद आलम के जरिए विजय हासदा का टिकट किया गया था.इसके बाद वह दिल्ली गया और फिर गवाह से मुकरा है.
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41