Jamshedpur: लोक आस्था के महापर्व छठ पर्व के आते ही छठव्रत धारियों को हर सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से कई सामाजिक संगठनों द्वारा निशुल्क छठ पूजा से संबंधित सामग्रियों का वितरण किया जा रहा है। इधर श्री राम सेना के द्वारा 1001 श्रद्धालुओं के बीच पूजन सामग्री वितरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। विगत 2016 से ही श्री राम सेवा के द्वारा छठ व्रत धारी के बीच निशुल्क पूजन समाग्री का वितरण किया जाता आ रहा है इस वर्ष भी श्रीराम सेवा के द्वारा 1001 ऐसे व्रत धारी के बीच पूजन सामग्री वितरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जो की छठ व्रत करना चाहते हैं पर किसी कारणवश छठ व्रत करने में सक्षम नहीं हो पा रहे हैं, जानकारी देते हुए श्री राम सेना के संस्थापक नीतीश कुमार ने कहा कि इस कार्य करने का मुख्य उद्देश्य है समाज के ऐसे अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना जो की छठ करना चाहते हैं पर आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं और छठ व्रत करने में सक्षम नहीं हो पा रहे हैं ऐसे व्रत धारी के बीच पूजन सामग्री का वितरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है ताकि हर कोई लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को मना सके उन्होंने कहा कि 18 नवंबर को 1001 व्रतधारियों के बीच छठ पूजा से संबंधित सारे पूजन सामग्रियों को एक साथ व्रतधारियों को निशुल्क दिया जाएगा।
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41