Bihar: बिहार के कैमूर जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक युवक जान को जोखिम में डालकर खतरनाक स्टंट कर रहा. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी विरल हो रहा है.
उफनाई हुई नदी में स्टन्ट
एक तरफ जहां के कई प्रखंड बाढ़ की चपेट में है वहीं दूसरी तरफ उफनाई हुई दुर्गावती नदी में एक युवक स्टन्ट करता दिखा. कैमूर में बीते चार दिनों से तेज बारिश में सड़क से घरों तक जल ही जल दिख रहा है दुर्गावती नदी इस समय उफान पर है.
मगर इन चीजों को नजर अंदाज करते हुए ये युवक नदी में काफी उचाई से कूद रहा है. और यहाँ से दुर्गावती थाने से महज मीटर की दूरी पर है वहाँ मौजूद कुछ लोगों ने. इस स्टन्ट का वीडियो बनाया है.