Chandil electricity case: गुरुवार को कपाली नगर परिषद क्षेत्र के गोश नगर में बिजली विभाग ने चांडिल विद्युत सहायक अभियंता राम जी महतो के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान कपाली गोश नगर इलाके में पांच लोगों को बिजली चोरी कर जलाते हुए पकड़ा गया। विद्युत अभियंता ने बताया कि पांच लोगों पर कुल 1,67,8,43 रुपए का जुर्माना लगाया गया एवं सभी लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। विभाग बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी अभियान जारी रखेगी।
Jamshedpur Devotional Fest:सहस्रघट जलाभिषेक के साथ भक्ति का सैलाब‚ काशीडीह मंदिर में उमड़ा जनसागर
Jamshedpur Devotional Fest:श्री श्री नीलकंठेश्वर हनुमान मंदिर, काशीडीह (14 नंबर लाइन, भारत ट्रांसपोर्ट के सामने) में रविवार को एक विशेष...