Chandil electricity case: गुरुवार को कपाली नगर परिषद क्षेत्र के गोश नगर में बिजली विभाग ने चांडिल विद्युत सहायक अभियंता राम जी महतो के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान कपाली गोश नगर इलाके में पांच लोगों को बिजली चोरी कर जलाते हुए पकड़ा गया। विद्युत अभियंता ने बताया कि पांच लोगों पर कुल 1,67,8,43 रुपए का जुर्माना लगाया गया एवं सभी लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। विभाग बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी अभियान जारी रखेगी।
P&M Mall Ceiling Fall: छत से प्लास्टर टूटकर गिरा‚ बाल-बाल बचे ग्राहक और स्टाफ
P&M Mall Ceiling Fall: जमशेदपुर के प्रसिद्ध पी एंड एम मॉल में शनिवार सुबह मॉल के अंदर फॉल्स सीलिंग गिर...