Jamshedpur ajsu student union: अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) ने सभी विश्वविद्यालय, जिला, प्रखंड स्तर तक संगठन विस्तारीकरण एवं पुनर्गठन हेतु जिला प्रभारियों एवम विश्वविद्यालय प्रभारियों की सूची जारी करते हुए तमाम सांगठनिक पुनर्गठन के कार्य को एक माह में संपन्न करने लक्ष्य प्रभारियों को दिया है। उक्त जानकारी अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) के प्रदेश अध्यक्ष गौतम सिंह ने दी। उन्होंने कहा कि केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो जी से कई दिशा निर्देश प्राप्त हुए हैं, आगामी सितंबर माह में अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) का प्रदेश अधिवेशन होना है, इस अधिवेशन से पूर्व आजसू की सांगठनिक स्थिति को मजबूत करते हुए छात्र एवं युवाओं के विषय पर मुखर होने एवं आवश्यकता अनुसार आंदोलनरत होने को कहा है।
अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) के सांगठनिक विस्तार एवं पुनर्गठन के लिए निम्नलिखित पदाधिकारियों को जिला प्रभारी एवं विश्वविद्यालय प्रभारी मनोनीत किया गया है-दीपक पांडेय ने धन्यवाद के माध्यम से कहा की जिस प्रकार श्री सुदेश महतो जी .हरीश सिंह जी और गौतम सिंह जी ने मुझ पर भरोसा कर जिला प्रभारी का दायित्व दिए उसे पूरी निष्ठा और मेहनत से संघठन को मजबूत करेंगे।
देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए TheSocialBharat.com से जुड़े रहे। हमारा लक्ष्य है सटीक एवं विस्तृत समाचार प्रसारण ताकि ताज़ा खबर आप तक पहुंचते रहें।