Adityapur Abandoned Baby: सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना अंतर्गत राम मड़ैया बस्ती न्यू पुलिया के समीप मृत अवस्था में एक नवजात का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बगैर पुलिस को सूचित किए शव को दफना दिया. सूत्रों की माने तो बीती रात आरआईटी क्षेत्र से एक लड़का- लड़की को स्थानीय लोगों ने भागकर आते देखा था. आशंका जताई जा रही है कि उक्त नवजात उन्ही का है, मगर इसपर किसी के पास कोई ठोस और पुख्ता प्रमाण नहीं है.
Jamshedpur building collapse : जमशेदपुर लक्ष्मी मेंशन में गिरी छत, बाल-बाल बचे कर्मचारी
Jamshedpur building collapse : बिष्टुपुर ट्रैफिक सिग्नल के पास स्थित ‘लक्ष्मी मेंशन’ नामक बहुमंजिला जर्जर भवन एक बड़े हादसे को...