Jamshedpur police success: जमशेदपुर के टेल्को थाना पुलिस ने एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान हुडको मोड़ के पास से दो अलग-अलग क्षेत्रों में हुए चोरी की घटना में शामिल चार युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए युवकों का नाम नविंद्र सिंह, सूरज सिंह उर्फ पाजी, हरप्रीत सिंह उर्फ अमन और करिया पुष्टि उर्फ राहुल बताया जा रहा है.
पुलिस ने इनके पास से एक स्कूटी, 650 ग्राम गांजा, 4 मोबाइल, चांदी का तीन चम्मच, ब्लूटूथ कान का हेडफोन, फास्ट्रेक कंपनी का घड़ी, पांच रुपैया का नेपाल राष्ट्र बैंक का नोट, काले एवं पीले रंग का स्क्रुड्राइवर, पीला सलाई रिंच, नगद ₹11200, एक सोने जैसा अंगूठी, एक जोड़ा पायल, चांदी का एक प्लेट, चांदी का सिक्का, एक पुराना चांदी का बिछिया, चांदी का एक जोड़ा बच्चे का बलिया, चांदी का एक जोड़ा पायल, जेबीएल कंपनी का एक काले रंग का स्पीकर, एक एचपी कंपनी का लैपटॉप चार्जर, एक ट्रॉली बैग और एक हीरो होंडा मोटरसाइकिल बरामद किया है. बताया गया कि एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान तीन युवकों को एक स्कूटी पर सवार होकर जाने के दौरान पूछताछ के लिए रोका मगर पुलिस को देख तीनों भागने लगे जिसे पुलिस बलों द्वारा खदेड़ कर पकड़ लिया गया और संदेह के आधार पर जब स्कूटी के डिक्की की तलाशी ली गई तब उस डिक्की से एक पॉलिथीन में रखा 650 ग्राम गांजा बरामद किया गया जिसे विधिवत जब्ती बनाकर जप्त किया गया और तीनों युवकों को हिरासत में लिया गया. तीनों ने पूछताछ के क्रम में बीते 30 जुलाई को टेल्को थाना क्षेत्र में क्रॉस नंबर 4 रोड नंबर 4 में हुई चोरी की घटना एवं 16 जुलाई को रिंग रोड में हुई चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. तीनों की निशानदेही पर चौथे युवक को गिरफ्तार किया गया चारों के स्वीकारोक्ति बयान पर चुराए गए सामान बरामद किए गए सभी को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए TheSocialBharat.com से जुड़े रहे। हमारा लक्ष्य है सटीक एवं विस्तृत समाचार प्रसारण ताकि ताज़ा खबर आप तक पहुंचते रहें।