अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ झारखंड जमशेदपुर कि ओर से दिनेश साह कि अध्यक्षता में 26 जनवरी 2024 को 75 वें गणतंत्र दिवस मनाया गया। झंडारोहण करने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ जमशेदपुर के मुख्य संरक्षक श्री हरिनारायण प्रसाद जी के कर कमलों के द्वारा झंडा फहराया गया तुरंत जना गण मंगल गीतों से बच्चों ने समान किय और गोंड समाज के लोगों ने पुरुष, महिलाएं, बच्चों झंडे को सलामी दी फिर विशिष्ट अतिथि, श्रीमती प्रभावती देवी , पुर्व मुखिया गमहरिया से आईं, श्री हरिनारायण प्रसाद जी ने कहा कि 1947 में हमारा देश को आजादी मिली और 1950 को देश में संविधान लागू किया गया तभी से हमारे देश के लोग 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाते आ। रहे हैं और तभी से स्कूल, कालेज,समूदाय भवन, सेंट्रो में, साथ ही सभी समाज के लोग उसमें से एक हमारे गोंड समाज भी सदियों से मनाते आ रहे हैं इसके बाद हमारे ही गोंड समाज के पुर्व मुखिया प्रभावती देवी, गमहरिया से वो भी बहुत सारे बातें कही देश के प्रति और साथ ही साथ उसने कहा कि अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ जमशेदपुर के जिला अध्यक्ष जी बहुत ही तहय दिल से कहना चाहूंगी कि ऐसे ही गोंड समाज को आगे बढ़ाते जाईए जिसमें गोंड महिला समिति भी हमेशा साथ देते रहती है इसके लिए सभी को धन्यवाद देती हूं श्रीमती महिला अध्यक्ष नीतू जी को भी धन्यवाद देती हूं इसके बाद समाज के मुख्य लोगों ने अपनी अपनी बातें कही जिसमें बच्चों ने भी अपनी अपनी गीतों को गाया इसी बीच चोकलेट लडू का वितरण किया गया।
झंडातोलन में उपस्थित हुए लोग में।। मदन साह, रामानंद प्रसाद,मुन्ना प्रसाद, रामेश्वर प्रसाद,सपेंदर साह,मनोज प्रसाद,राम कुमार, लक्ष्मन प्रसाद, नागेश साह, सतेंद्र साह,मदन साह, संजय साह, कामेश्वर प्रसाद, ह्रदिया नंद ,बोबी साह, हीरा देवी, मंजू देवी, अहिल्या देवी,च़ंपा देवी,नीशा देवी बबीता देवी, विद्यावती देवी, और साथ में बच्चे समेत कई सारे लोग उपस्थित रहे जिसमें कि सोहन साह भी झंडारोहण में शामिल रहे।। कार्य कर्म के अंतिम में हीरा देवी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41