बैंकों के पास बगैर दावे वाली जमा राशि 28% की वार्षिक वृद्धि के साथ 42,270 करोड़ रुपये हो गई है, यह आंकडा मार्च, 2023 तक का है, यह जानकारी संसद को दी गई।
वित्त वर्ष 2021-2022 में सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंकों में 32,934 करोड़ रुपये बगैर दावे वाले – जमा धन की तुलना में मार्च, 2023 के अंत में यह राशि 28% वृद्धि गई साथ ही 42,272 करोड़ रुपये हो गई मार्च, 2023 के अंत तक 36,185 करोड़ रुपये की बगैर दावे वाली जमा राशि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के पास थी, जबकि 6,087 करोड़ रुपये निजी क्षेत्र के बैंकों के पास थे। वित्त राज्यमंत्री भागवत के कराड ने दी जानकारी रकम वापसी के लिए प्रयास कर रही सरकार।
बैंक 10 या अधिक वर्षों से अपने खातों में पड़ी खाताधारकों की बगैर दावे वाली जमा राशि को रिजर्व बैंक के जमाकर्ता शिक्षा और जागरूकता कोष में भेज देते हैं।
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41