Jamshedpur: 1983 में स्थापित कीताडीह बॉयज क्लब की ओर से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 16 फीट ऊंची भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित होगी. ये शहर की सबसे विशाल प्रतिमा होगी और शहर भर के श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का केंद्र रहेगा.
पूजा कमेटी के पदाधिकारी आकाश शास्त्री ने ये जानकारी दी कि मूर्ति तैयार करने में लगभग ₹40000 की लागत लगी है. 6 सितंबर को पंडाल का पट श्रद्धालुओं के लिए खोला जाएगा और लग भाग चार दिन तक भगवान गणेश की प्रतिमा पंडाल में विराजमान रहेगी फिर 11 सितंबर को प्रतिमा को मानगो स्थित स्वर्णरेखा नदी में विसर्जित की जाएगी.
इस बीच बात करते हुए मौके पे पूजा कमिटी के हेमंत, ननका शर्मा, कुलदीप सिंह एवं समाजसेवी शरणदीप सिंह मौजूद रहे.