रांची : झारखंड सरकार ने एक साथ 15 रजिस्ट्रार का तबादला कर दिया है. जमशेदपुर, घाटशिला समेत अनय जिलों के रजिस्ट्रार के अलावा चांडिल के भी रजिस्ट्रार को बदल दिया गया है. घासी राम पिंगुआ को घाटशिला का रजिस्ट्रार के पद से हटाकर सरायकेला खरसावां का रजिस्ट्रार बनाया है. इसी तरह उज्जवल मिंज को सरायकेला खरसावां का रजिस्ट्रार के पद से हटाकर सहायक निबंधन आइजी बनाया गया है. राम कुमार मधेशिया को हजारीबाग का रजिस्ट्रार के पद से हटाकर जमशेदपुर का रजिस्ट्रार बनाया गया है. धर्मेंद्र कुमार को जमशेदपुर का रजिस्ट्रार के पद से हटाकर चांडिल (सरायकेला खरसावां जिला)का रजिस्ट्रार बनाया गया है. रामेश्वर प्रसाद सिंह को कोडरमा का रजिस्ट्रा के पद से हटाकर धनबाद का रजिस्ट्रार बनाया गया है.
रामजी तिग्गा को धनबाद का रजिस्ट्रार के पद से हटाकर गुमला का रजिस्ट्रार बनाया गया है. विकास कुमार को बरही का रजिस्ट्रार के पद से हटाकर कोडरमा का रजिस्ट्रार बनाया गया है. सौरभ वर्मा को पाकुड़ से हटाकर बोकारो का रजिस्ट्रार बनाया गया है. अशोक कुमार सिन्हा को पलामू से हटाकर चाईबासा का रजिस्ट्रार बनाया गया है. चाईबासा के रजिस्ट्रार विकास सोरेन को हटाकर पलामू का रजिस्ट्रार बनाया गया है. दीपिका कुमारी को गिरीडीह के जमुआ का रजिस्ट्रीर के पद से हटाकर गिरीडीह के ही डुमरी का रजिस्ट्रार बनाया गया है. गुमला का रजिस्ट्रार के पद से हटाकर दिलीप कुमार सिंह को धनबाद के गोविंदपुर का रजिस्ट्रार बनाया गया है. चांडिला के रजिस्ट्रार प्रफुल्ल कुमार को हटाकर घाटशिला का रजिस्ट्रार बनाया गया है. राजेश एक्का को आइजी मुख्यालय के पद से हटाकर हजारीबाग का रजिस्ट्रार बनाया गया है. संतोष कुमार को आइजी रजिस्ट्री 1 के पद से हटाकर पलामू का रजिस्ट्रार बनाया गया है.