100 Percent Marks: लोयोला स्कूल की संभवी जायसवाल ने रचा इतिहास, 100% अंक लाकर बनीं देश की टॉपर जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित लोयोला स्कूल की छात्रा संभवी जायसवाल ने आईसीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा में 100 प्रतिशत अंक हासिल कर राष्ट्रीय स्तर पर पहला स्थान प्राप्त किया है।
संभवी की इस अभूतपूर्व सफलता से पूरे शहर में खुशी की लहर है।संभवी के पिता डॉ. अभिषेक जायसवाल मेहरबाई अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट हैं, जबकि माता डॉ. ओजस्वी शंकर मणिपाल टाटा अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं। कदमा निवासी यह परिवार बेटी की उपलब्धि पर गर्वित है।
संभवी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया है। लोयोला स्कूल प्रबंधन ने भी इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर छात्रा को बधाई दी और कहा कि यह पूरे जमशेदपुर के लिए गौरव की बात है।
बाईट्स:
डॉ. अभिषेक जायसवाल (पिता): “संभवी की मेहनत ने हमारे सपनों को साकार किया।”
डॉ. ओजस्वी शंकर (माता): “बेटी की लगन और अनुशासन ने यह मुमकिन किया।”
संभवी जायसवाल: “यह सफलता मेरे माता-पिता और शिक्षकों के सहयोग का परिणाम है।”