Women’s Day Celebration/पोटका: मिराकी ट्रस्ट द्वारा बुधवार को इंपेरियल रिजॉर्ट में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। अध्यक्षता मिराकी ट्रस्ट की सेक्रेटरी रीता पात्रा ने किया। मौके पर मुख्य अतिथि बॉक्सिंग की वर्ल्ड चैंपियन व पुलिस डिपार्टमेंट से अरुणा मिश्रा व तरुणा मिश्रा मौजूद थी। वहीं, विशिष्ट अतिथि पोटका विधायक संजीव सरदार की पत्नी मीता सरदार मौजूद थी। कार्यक्रम में अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ ने भी अपनी सक्रिय भूमिका निभाई।
मौके पर संघ के अध्यक्ष दिनेश शाह गोंड अतिथि के रूप में मौजूद थे। वहीं, समाज से मदन शाह, उमेश शाह, मनोज प्रसाद, सोहन शाह आदि मौजूद थी। सिदगोड़ा थानेदार भी अथिति के रूप में मौजूद थे। बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की। सभी अतिथियों को मोमेंटो और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। धन्यवाद ज्ञापन मीराकी ट्रस्ट की सेक्रेटरी रीता पत्र ने दिया।