Ranchi: सावन महीने की समाप्ति झारखंड में भारी बारिश से होगी. मौसम विभाग ने 19 और 20 अगस्त को 14 जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो राज्य के दक्षिण-पश्चिमी एवं निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं पर भारी वर्षा होने की संभावना है. इसमें गुमला, सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम और खूंटी में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं राज्य के मध्य एवं निकटवर्ती उत्तरी भागों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश हो सकती है. इसमें रांची, लोहरदगा, लातेहार, चतरा, गढ़वा, पलामू, हजारीबाग, रामगढ़, सरायकेला खरसांवा और पूर्वी सिंहभूम शामिल हैं. इन जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. विभाग के अनुसार, 24 अगस्त तक राज्य में बारिश हो सकती है.
Jharkhand JMM: झामुमो का दावा: जीत रहे 59 सीट, जारी की सूची
Ranchi: झारखंड मुक्ति मोरचा ने 59 सीटों पर जीत का दावा किया. गुरुवार को पार्टी के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य...