जमशेदपुर : जमशेदपुर महानगर की भाजपा कमेटी की घोषणा जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने कर दी है. इसके खिलाफ अब पार्टी के नेता ही मुखर हो चुके है और कमेटी का विरोध तेज हो गया है. महामंत्री के पद से हटाये गये राकेश कुमार ने मोर्चा खोला है और कहा है कि नयी कमेटी को शुभकामनाएं है. उन्होंने कहा है कि लेकिन उनको क्यों हटाया है, यह समझ से परे है. इसको लेकर सारे कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा करने का फैसला लिया जायेगा. दूसरी ओर, भाजयुमो के पूर्व जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष अमर सिंह ने भी विरोध का स्वर तेज किया है और कहा है कि अनिल मोदी को तीसरी बार महामंत्री क्यों और कैसे बना दिया गया है. अमर सिंह ने कहा है कि भाजपा द्वारा जीएसटी लगाए जाने पर महामंत्री रहते हुए पुतला फूंकने वाले अनिल मोदी को तीसरी बार महामंत्री बनाये गये. संगठन मंत्री, महामंत्री, प्रदेश अध्यक्ष से लिखित शिकायत के बाद भी महामंत्री बनाया गया. अमर सिंह ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी जमशेदपुर महानगर के सभी मनोनीत पदाधिकारियों को बहुत बहुत बधाई एवम शुभकामनायें. राष्ट्र की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा का महानगर पदाधिकारियों की नियुक्ति संगठन का एक हिस्सा है परन्तु पहले जो चुनाव से पदाधिकारियों का निर्वाचन होता था उसके जगह अब करीबियों और पैरवीकार का मनोनयन की प्रथा से पार्टी कमजोर होते जा रही है और कर्मठ कार्यकर्ताओ का मनोबल गिरता जा रहा है. भाजपा के लोकप्रिय प्रधानमंत्री द्वारा एक देश एक टैक्स के तहत कपड़ो पर भी जीएसटी लगाई गई थी तब पार्टी में महामंत्री के पद पर रहते हुए अनिल मोदी ने पार्टी के संविधान से इतर जाकर पुतला फूंका और सार्वजानिक रूप से विरोध जताया था, परन्तु भाजपा उससे काबिल आदमी अपने कार्यकर्ताओ में खोज नहीं पाती है या कोई आंतरिक समझौता है या कोई बड़ा पैरवी है जिस कारण पार्टी बार बार उसी को महामंत्री बनाती है. हम पार्टी से मांग करते है कि उसको जेड प्लस की सुरक्षा दी जाये क्योंकि अनिल मोदी को कुछ हो गया तो पार्टी को महामंत्री नहीं मिलेगा.
बचपन से सुनता आया हूं की भाजपा एक राष्ट्रवादी और एक विचारधारा की पार्टी है परन्तु कुछ ज्ञानी अहंकारी पदाधिकारी कार्यकर्त्ता से संवाद नहीं कर के भाजपा की दुर्गति कर रहे है और मनमानी करके सर्वनाश कर रहे है. अगर जीत का अमृत निकालना है तो 2019 के हार का मंथन करना पड़ेगा वरना परिणाम आशा अनुरूप नहीं आएगा. संगठन के कार्यकर्त्ता से संवाद टूट चूका है कोई बात कार्यकर्त्ता की सुनने या समझने को कोई तैयार ही नहीं है. दूसरी ओर, भाजपा की नयी कमिटी का भाजपा उलीडीह मंडल के पूर्व अध्यक्ष अमरेंद्र पासवान ने जोरदार विरोध करते हुए कहा कि पिछड़ी जाति के लोगो को भाजपा के जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा ने दरकिनार कर सिर्फ झंडा ढोने वालो को कमेटी में रखा है. भाजपा में मानगो के नए कमिटी में जिन लोगो को प्रमुख पद दिया गया है, वह अगड़ी जाति से आते है और पिछड़ी जाति का अपमान किया गया है. अमरेंद्र पासवान ने सूची जारी कर बताया है कि मानगो के मंडल अध्यक्ष बिनोद राय भूमिहार, उलीडीह के मंडल अध्यक्ष रवींद्र सिंह सिसोदिया राजपूत, महानगर उपाध्यक्ष राजीव सिंह राजपूत, जिला उपाध्यक्ष रेणु सिंह भूमिहार और जिला मंत्री विजय तिवारी ब्राह्मण है. पिछड़ी जाति के लोग सिर्फ झंडा ढोने का काम करेंगे. हम इसका जोरदार विरोध करते है.