Vastu Plants: वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में रखी हर चीज में सकारात्मक और नकारात्मक ऊर्जा होती है. वास्तु में पेड़-पौधे में भी एक खास ऊर्जा बताई गई जिसका शुभ प्रभाव घर के सदस्यों पर पड़ता है. वास्तु के मुताबिक घर में ये पेड़-पौधे लगाने से मां लक्ष्मी की कृपा होती है. इन पौधों को लगाने से घर के लोगों की सेहत भी अच्छी बनी रहती है. जानते हैं कि वास्तु में कौन से पौधों को लगाना शुभ माना गया है.
घर में लगाएं यह पौधे
क्रासुला ओवाटा- क्रासुला का पौधा घर में लगाना बहुत शुभ माना जाता है. वास्तु के अनुसार जिस घर में यह पौधा होता है वहां मां लक्ष्मी की विशेष कृपा रहता है. अपनी सकारात्मक ऊर्जा से यह पौधा धन को भी अपने घर की तरफ खींचता है. यह पौधा घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचारण करता है. इस पौधे को घर के प्रवेश द्वार पर दाईं दिशा में रखना चाहिए. इसे ऐसी जगह रखें जहां से सूर्य का प्रकाश इस पर पड़े.
बैम्बू प्लांट- बैम्बू प्लांट को बांस का पौधा भी कहा जाता है. वास्तु शास्त्र में भी इसे बहुत पवित्र माना गया है. इसे लगाने घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है. बांस को सुख, शांति और समृद्धि देने वाला पौधा माना गया है. इस पौधे लॉन में लगाया जाता है. माना जाता है कि जैसे-जैसे यह पौधा बड़ा होता जाता है, वैसे-वैसे जीवन में तरक्की आती है.
सफेद पलाश- सफेद पलाश और लक्ष्मणा का पौधा भी कहा जाता है. यह पौधा जहां लगता है वहां से धनवर्षा शुरू हो जाती है. घर में इसे लगाने से घर के सभी सदस्यों की सेहत भी सही रहती है. इसे बड़े गमले में लगाना चाहिए.
स्नेक प्लांट- स्नेक प्लांट को एयर प्यूरीफायर भी कहते हैं. यह पौधा घर की हवा को शुद्ध करता है. इसे लगाने से ऑक्सिजन का लेवल बढ़ता है. इससे घर में सुख और शांति आती है और धन समृद्धि के मार्ग खुल जाते हैं. स्नेक प्लांट लगाने से घर की कई समस्याओं से छुटकारा मिलता है.
कोलोकैसिया एस्कुलेंटा- इस पौधे को हाथी का कान भी कहा जाता है. इसके पौधे बहुत चौड़े होते हैं. इसे लगाने से घर में खुशियां आती हैं. इससे घर का हर कोना उत्साह से भर जाता है. घर में इसे लगाने से मन और मस्तिष्क शांत रहता है. यह पौधा गुडलक लेकर आथा है. इसकी पत्तियां मनी प्लांट की तुलना में छोटी और आगे से गोल होती हैं.
ये भी पढ़ें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि thesocialbharat किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.