Vande Bharat Express in Tatanagar station: हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस समेत देश भर में 7 वंदे भारत एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री ने रविवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ट्रेन दोपहर 12.30 बजे रांची स्टेशन से खुली और शाम 5.10 बजे टाटानगर स्टेशन पहुंची. यहां केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, सांसद विद्युत वरण महतो और कई जनप्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखाकर किया. शाम 5.52 बजे ट्रेन हावड़ा की ओर रवाना हो गई. इस दौरान रेलवे कर्मचारी और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.
27 सितंबर से आम लोगों के लिए चलेगी ट्रेन
20898/20897 रांची–हावड़ा–रांची वंदे भारत एक्सप्रेस 27 सितंबर से आम लोगों के लिए शुरू होगी. रांची से यह ट्रेन सुबह 5.15 बजे खुलेगी और 8.40 बजे टाटानगर स्टेशन पहुंचेगी. पांच मिनट रुकने के बाद यह ट्रेन 8.45 बजे हावड़ा की ओर रवाना हो जायेगी. दोपहर 12.20 बजे यह ट्रेन हावड़ा पहुंचेगी. हावड़ा से यही ट्रेन दोपहर 3.45 बजे हावड़ा से खुलेगी और शाम 7.05 बजे टाटानगर स्टेशन पहुंचेगी. यह ट्रेन रात 10.50 बजे रांची स्टेशन पहुंचेगी. टाटानगर से हावड़ा की दूरी 3 घंटा 40 मिनट में तय करेगी. रांची से खुलने के बाद यह मुरी, कोटशिला, पुरुलिया, चांडिल, खगड़पुर में रुकेगी. यह ट्रेन बुधवार को छोड़कर हफ्ते में 6 दिन चलेगी.
हावड़ा के लिए चेयरकार में 810 और एक्जीक्यूटिव क्लास के लिए देने होंगे 1510 रुपए
टाटा से हावड़ा यात्रा के लिए चेयरकार के लिए 810 रुपए और एक्जीक्यूटिव क्लास के लिए 1510 रुपए चुकाने होंगे. वहीं रांची के लिए चेयरकार के लिए 850 रुपए और एक्जीक्यूटिव क्लास के लिए 1495 रुपए देने होंगे.
टाटा से खगडपुर चेयरकार– 610, एक्जीक्यूटिव क्लास–1110
टाटा से चांडिल चेयरकार 585, एक्जीक्यूटिव– 935
टाटा से पुरुलिया चेयरकार 650, एक्जीक्यूटिव 1070
टाटा से कोटशीला चेयरकार 700, एक्जीक्यूटिव– 1175
टाटा से मुरी चेयरकार 745, एक्जीक्यूटिव 1265